कोरोना का कहर,स्कूल-कलेज बंद, बोर्ड परीक्षाओं की भी बदली तारीख
नई दिल्ली, एजेंसी। कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। अधिकतर राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकारों ने सख्ती अपनानी शुरू कर दी है। कहीं लकडाउन तो कहीं नाइट कर्फ्यू का एलान किया गया है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कई राज्य सरकारों ने फिर से स्कूल-कलेजों को बंद करने का फैसला लिया है तो वहीं कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षा की तारीखों में भी बदलाव किया है।बिहार में नीतीश सरकार ने सभी स्कूल, कलेज और कोचिंग को 11 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को पांच से 11 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए 11 के बाद का निर्णय आगे लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार में भी योगी आदित्यनाथ सरकार ने 11 अप्रैल तक के लिए 8वीं क्लास तक के स्कूलों को बंद करने की घोषणा कर दी है़ पहले यह फैसला 4 अप्रैल तक के लिए ही लागू था, लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है।