कोरोना काल में दिल्लीवालों को बड़ी राहत, इस बार भी नहीं बढ़ीं बिजली की दरें
नई दिल्ली। कोरोना काल में दिल्लीवालों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। उम्मीद की जा रही थी कि राजधानी में जल्द ही बिजली की दरें बढ़ सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग द्वारा इस संबंध में शुक्रवार को बुलाई गई बैठक में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बिजली की दरें बढ़ाने को लेकर सहमति नहीं बन सकी और बिजली दरें पूर्व की तरह ही रखने का फैसला किया गया। बैठक में घरेलू, औद्योगिक या फिर षि किसी भी श्रेणी में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। हालांकि, इस बार बिजली बिल में पेंशन सरचार्ज में 1़20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। पहले यह सरचार्ज 3़80 फीसदी था जो अब बढ़कर 5 फीसदी हो गया है।
डीईआरसी की इस बैठक में दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली बीवाईपीएल, बीआरपीएल, टीपीडीडीएल और एनडीएमसी और दिल्ली सरकार के अधिकारी शामिल हुए।
बता दें कि, वर्तमान में दिल्ली में पहले 200 यूनिट तक 3 रुपये 201 यूनिट से 400 यूनिट तक 4़50 रुपये, 401 यूनिट से 800 यूनिट तक 6़50 रुपये, 801 यूनिट से 1200 यूनिट तक 7़00 रुपये और 1200 से अधिक यूनिट पर 8 रुपये प्रति यूनिट की दर से चार्ज वसूल किया जाता है। जो कि आगे भी समान ही रहेगा। नई दरें 1 सितंबर से लागू होंगी।