कोरोना काल में हुई बालश्रम व बाल भिश्रावृत्ति में वृद्धि
पिथौरागढ़। कोरोना काल में नगर में बालश्रम व बाल भिश्रावृत्ति में वृद्धि हुई है। जिले की अग्रणी समाजसेवी संस्था घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नगर में किए गए रिसर्च में यह सामने आया है। सोसाइटी द्वारा रिसर्च के दौरान जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को भिश्रावृत्ति व बाल श्रमिक जैसी कुप्रथा को रोकने के लिए जागरूक किया गया। घनश्याम ओली सोसाइटी द्वारा बालश्रम व बाल भिश्रावृत्ति के खिलाफ नगर में रिसर्च व जागरू कता अभियान चलाया। जिसके तहत संस्था के 15 वालंटियर्स ने नगर के सिमलगैर, सिल्थाम, धनौड़ा, टकाना, केएमओयू स्टेशन, ऐंचोली आदि क्षेत्रों में आमजन मानस को बालश्रम व भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए संस्था का सहयोग करने की अपील की। संस्था अध्यक्ष अजय ओली ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य सीमांत जिले को बालश्रम व भिक्षावृत्ति से मुक्त करना है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा नगर में किए गए रिसर्च के आधार पर कोरोना महामारी के चलते उपजे हालातों के कारण इस वर्ष नगर में ऐसे बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है। संस्था लगातार इस पर कार्य कर बालश्रम व भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है। भविष्य में भी इस दिशा में कार्य करने को संस्थान और कई योजनाओं पर विमर्श कर रही है। ओली ने बताया कि रिसर्च के दौरान सामने आए तथ्यों को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व बालश्रम अधिकारी को सौंपा जाएगा और फिर महिला व बाल विकास मंत्रालय को भी भेजा जाएगा, जिससे इस तरह की कुप्रथाओं पर प्रभावी ढंग से अंकुश लग सके। अभियान में दिव्या रस्तोगी, देवेश, रक्षिता भट्ट, दिव्यता महर, चांदनी, प्रेमा सुतेड़ी, ओमकार, ऋतुराज, कंचन आदि ने सहयोग प्रदान किया।