कोरोना को लेकर जागरूक करेगा पूर्व अद्र्ध सैनिक संगटन
चम्पावत। पूर्व अर्द्ध सैनिक संगठन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है। सोमवार को हुई बैठक में पूर्व अर्द्ध सैनिकों ने एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ कार्य करने की बात कही। कहा कि कोरोना से बचाव के लिए गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करना जरूरी है। इसके लिए गांवों में रहने वाले अर्द्ध सैनिकों की सहायता ली जाएगी। कहा कि लोगों को बताया जाएगा कि कोरोना से डरने के बजाए सावधानी बरतनी जरूरी है। बैठक में जिलाध्यक्ष नारायण राम टम्टा, सरंक्षक आरपी ओली, कोषाध्यक्ष किशोरी लाल वर्मा आदि शामिल रहे।