कोरोना को लेकर स्वयं सेवी कर रहे जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज डाबरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवी पोस्टर के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे है। साथ ही मास्क तैयार कर नि:शुल्क बांट रहे है।
लॉकडाउन के दौरान जहां पूरे देश के विद्यालय लगभग दो माह से बंद है। वहीं इस संकटकाल में राजकीय इंटर कॉलेज डाबरी की एनएसएस के स्वयं सेवी कोरोना योद्धा बनकर कार्य कर रहे है। विद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार कनेरा के मार्गदर्शन में एनएसएस स्वयं सेवी अनीषा बिष्ट, प्रिया बिष्ट, रीना बिष्ट, शीतल बिष्ट, रोशनी बिष्ट ग्राम सिनाला में, अंजलि नेगी, देवियोखाल बाजार में, आकृति घिल्डियाल ग्राम डाबरी में अपने हाथ से मास्क बनाकर वितरित कर रही है। साथ ही पोस्टर के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक कर रहे है। अंजलि नेगी देवियोखाल बाजार में मास्क वितरण के साथ ही मिशन कोशिश शिक्षण संवाद के तहत अपने आसपास के जूनियर कक्षाओं के बच्चों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए पढ़ा रही है। कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार कनेरा ने बताया कि इस लॉकडाउन अवधि में स्वयं सेवियों द्वारा लगभग 150 से अधिक मास्क बनाकर वितरित किये गये है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक कुमार द्विवेदी, खण्ड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम यादव ने महामारी के इस संकटकाल में कार्य कर रहे स्वयं सेवियों की सराहना की।