Uncategorized

कोरोना महामारी के नियमों में भाजपा सरकार पर दोहरा मापदण्ड अपनाने का आरोप

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। कांग्रेस नेताओं की एक बैठक प्रदेश कार्यालय में महामंत्री विजय सारस्वत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें कोरोना महामारी के नियमों में भाजपा सरकार पर दोहरा मापदण्ड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा गया कि राज्य की भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस नेताओं तथा भाजपा नेताओं के मामले में अलग-अलग मापदण्ड अपनाये जा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि पहले भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू द्वारा कोरोना आपदा के सारे नियमों का उलंघन किया गया और अब दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा कोरोना महामारी के सारे नियमों को ताक पर रखकर हरिद्वार में साधु संतों से मुलाकात की गई जिसमें सारे नियमों की अनदेखी करते हुए न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और न ही मास्क पहना गया था। विजय सारस्वत ने कहा कि इससे पूर्व भी उत्तर प्रदेष के एक विधायक को केदारनाथ के कपाट बन्द होने के बावजूद उच्च अधिकारी द्वारा पास जारी किया गया। इस मामले के तूल पकडने के बाद राज्य के मुख्य सचिव द्वारा बयान जारी किये गये कि यदि कोरोना महामारी में लगाये गये लॉक डाउन में जिस क्षेत्र में ऐसा मामला सामने आयेगा तो सम्बन्धित थाने के थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी जबकि कार्रवाई सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ होनी चाहिए थी। कांग्रेस महामंत्री ने कहा कि एक ओर प्रदेष अध्यक्ष प्रीतम सिंह के खिलाफ पेट्रोल पम्पों पर जनहित के मामले में प्रदर्शन करने के लिए मुकदमा दर्ज किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रभारी श्याम जाजू तथा प्रदेष अध्यक्ष बंषीधर भगत द्वारा जानबूझ कर कोरोना महामारी में लगाये गये लॉक डाउन की अनदेखी पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है जो कि भाजपा सरकार के पक्षपातपूर्ण रवैये को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के हल्द्वानी कार्यालय में कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते भाजपा के नैनीताल जिलाध्यक्ष तथा प्रदेश प्रवक्ता सहित कई कार्यकर्ताओं को संक्रमण के कारण क्वारंटाइन करने के साथ ही भाजपा कार्यालय को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष उसी क्षेत्र से हैं तथा प्रतिबन्धित क्षेत्र के दौरे से आने के बाद हरिद्वार में साधु संतों से मुलाकात कर लॉक डाउन के नियमों की अनदेखी की गई। उन्होंने भाजपा प्रदेष अध्यक्ष बंशीधर भगत के खिलाफ कोविड-19 के लिए आपदा एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की। बैठक में निवर्तमान मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि, पूर्व मंत्री अजय सिंह, विशेष आमंत्रित सदस्य सुभाष चाौधरी, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, जिलाध्यक्ष संजय किशोर, गौरव चैधरी, प्रदेश सचिव शोभाराम, राजेश चमोली, कुल्दीप चाौधरी, संदीप चमोली, सुनित राठौर, पुष्कर सारस्वत, राहुल पंवार रॉबिन, राजेन्द्र चैहान, अविनाश मणि, आयुश सेमवाल, नवनीत कुकरेती, अमनदीप बत्रा, आशीष सक्सेना, राहुल प्रताप लक्की, अभिनन्दन शर्मा, सूर्यप्रताप राणा, भरत शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!