कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ शादियों ने भी स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ायी
देहरादून। प्रदेश में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच शादियों ने भी स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश के विभिन्न शहरों में विगत
दिनों में आयोजित शादी-समारोह में शामिल लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विभाग एलर्ट मोड पर आ गया है। उत्तराखंड में टिहरी, देहरादून
और उधमसिंहनगर जिले में शादी में शामिल लोगों में कोराना वायरस की पुष्टि हुई है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के शादी-समारोह में शामिल होने के
बाद विभाग अब संदिग्धों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन करने में जुट गया है। टिहरी जिले में विगत दिनों शादी- समारोह में शामिल हुए ड्राइवर के
कोरोना वायरस के पॉजिटिव आने के बाद 40 लोगों को क्वारंटाइन किया जा चुका है। टिहरी के डीएम मंगेश घिल्डियाल कहते हैं कि शादी में शामिल ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद शादी में शामिल सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जा चुका है। गौरतलब है कि बॉर्डर में तैनात स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने पंजाब के अंजनीसैन में जा रहे बारातियों के सैंपल लिए थे जिसमें ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई थी।
चिंता की बात है कि कांटेक्ट ट्रेसिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके बाद विभाग और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। कोरोना पर लगाम लगाने के लिए विभाग कोई भी कमी-कसर नहीं छोड़ रहा है। गौरतलब है कि उधमसिंहनगर जिले में पिछले दो दिनों में 70 कोरोना के मरीज सामने आए हैं। चिंता की बात है कि कोराना के अधिकांश मामले काशीपुर में हुई शादी से जुड़े हुए हैं। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने रुद्रपुर व काशीपुर में अगले तीन दिनों तक लॉकडाउन लगाया है। उधमसिंह नगर जिले के डीएम नीरज खैरवाल कहते हैं कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। बताया कि दवा की दुकानों व जरूरी सामानों की दुकानों को छोड़कर रुद्रपुर व काशीपुर में पूरी तरह से लॉकडाउन होगा। गौरतलब है कि रुद्रपुर में एक डॉक्टर व कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। शहर के व्यापारी संगठन भी लॉकडाउन के पक्ष में हैं ताकि कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाया जा सके। एएसपी देवेंद्र ने भी जिले के यूपी बॉर्डर एरिया से जुड़े क्षेत्रों का दौरा कर कर्मचारियों को सतर्क रहने की सख्त हिदायत दी है। वहीं, देहरादून में कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित कहते हैं कि बारात में शामिल लोगों में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। कहते हैं कि बारात में शामिल अन्य लोगों में भी कोरोना की पुष्टि हो सकती है।