अस्पतालों में घटे कोरोना के मरीज
बागेश्वर। कोरोना की रफ्तार कम हो गई है। लक्षण वाले मरीजों की संख्या भी लगातार घट रहीं है। जिस कारण लंबे समय बाद कोविड अस्पताल बेस 351 संक्रिय मामलों में से केवल 23 संक्रमित मरीज भर्ती है। जबकि लक्षण रहित 273 मरीजों को होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है। दरअसल मई माह में तेजी से लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे थे। जिस वजह से अस्पतालों में भी एकदम मरीजों की संख्या बढ़ गई थी। बेस अस्पताल में ही करीब एक बार 184 मरीज भर्ती हो गए थे, लेकिन अब धीरे-धीरे कम होती कोरोना की रफ्तार से अस्पतालों में भी बेड खाली होने लगे है। स्थिति यह है कि 240 बेड के कोविड अस्पताल में वर्तमान में केवल 23 संक्रमित मरीज भर्ती है। जबकि ठीक पचास दिन बाद सक्रिय मामले भी घटकर 350 के पास पहुंच गए है। वर्तमान में जिले भर में केवल 351 मामले एक्टिव है। लेकिन मई माह में तेजी से बढ़े संक्रमण के बीच एक्टिव मरीजों की संख्या डेढ़ हजार के आस-पास पहुंच गई थी। जिससे लोगों में खौफ बढ़ गया था। चीफ नोडल अधिकारी कोविड वार्ड अजय आर्या ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में केलव 23 संक्रमित मरीज भर्ती है।