कोरोना पॉजिटिव ढाई माह की मासूम का निधन
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में एक ढाई माह की मासूम बच्ची का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि बच्ची कोरोना पॉजिटिव थी। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ पूनम ने बताया कि सोमवार को ढाई माह की बच्ची को उसके परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लाए थे। बच्ची का एंटीजन टेस्ट करने पर उसका टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके तुरंत बाद ही बच्ची ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके परिजनों का भी एंटीजन टेस्ट करवाया गया। एंटीजन टेस्ट में बच्ची की दादी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जबकि मां और दादा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी। उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बच्ची के परिजनों की आरटीपीसीआर टेस्टिंग भी की जाएगी और रिपोर्ट आने तक सभी को होम आइसोलेट रहने को कहा गया है।