कोरोना पजिटिव निकले अक्षर पटेल नहीं खेलेंगे पहला मैच
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल शुरू होने से पहले तगड़ा झटका लगा है। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल कोरोना पजिटिव निकले हैं। कोरोना पजिटिव होने की वजह से अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। 10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने खेलेगी। बीसीसीआई के कोरोना प्रोटोकल के तहत बनाए नियमों की वजह से पटेल को इस मैच में बाहर बैठना होगा।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई द्वारा लागू कोविड-19 प्रोटोकल रिकवरी के अनुसार, ष्अक्षर पटेल को अब 10 दिन तक मैदान से दूर रहना होगा और इसका मतलब है कि वह 10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेल सकते हैंष्। कोविड को लेकर बनाई गई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, ष्बीसीसीआई ने कोरोना पजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों, अधिकारी और स्टाफ के लिए 10 दिन का क्वारंटाइन पीरियड और कार्डिक स्क्रीनिंग अनिवार्य कर रखा है। कोरोना पजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों, अधिकारी और स्टाफ बायो सिक्योर बबल से बाहर रहकर खुद को आइसोलेट रखना है। इस दौरान वे किसी भी तरह की शारीरिक गतिविधियों में भी शामिल नहीं हो सकते हैंष्।