कोरोना पॉजिटिव पाए गए टनकपुर जीआईसी प्रधानाचार्य का निधन
चम्पावत। जीआईसी टनकपुर के प्रधानाचार्य पांडेश्वर नाथ त्रिपाठी का रविवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में निधन हो गया है। वह पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। त्रिपाठी के निधन की सूचना मिलने पर जिले के शिक्षकों में शोक की लहर है। वहीं परिवार में मातम पसरा हुआ है। मूलरूप से बभनपुर प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रधानाचार्य पांडेश्वर नाथ त्रिपाठी वर्तमान में खटीमा में रह रहे थे। बीती 13 जुलाई को अपने वाहन से स्कूल आते समय चकरपुर के पास उनका एक्सीडेंट हो गया था। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दौरान उनका बड़ा पुत्र ओम त्रिपाठी कोरोना संक्रमित मिल गया, जिसे काशीपुर निजी होटल में आइसोलेट किया गया था। इस बीच उनकी तबियत एकाएक खराब हो गई। परिजन उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले गए। जांच में वह कोरोना संक्रमित पाए गए। हालत गंभीर होने पर उन्हें आइसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया था। उपचार के दौरान रविवार सुबह उनकी मौत हो गई। वह अपने पीछे पत्नी व दो पुत्रों को छोड़ गए। उनके निधन पर विधायक कैलाश गहतोड़ी, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, डीएम एसएन पांडेय, सीईओ आरसी पुरोहित, डीईओ माध्यमिक डीएस राजपूत, डीईओ बेसिक सत्यनारायण, प्रभारी प्रधानाचार्य रूप सिंह राजपूत, शिक्षक बद्री प्रसाद शर्मा आदि ने शोक व्यक्त किया है।