कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, एक दिन में 648 की गई जान, केरल में 31,445 नए मामले, महाराष्ट्र में भी बिगड़े हालात

Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। संक्रमण के नए मामलों में अचानक एक दिन में 12 हजार से ज्यादा वृद्घि हुई है और पिछले चौबीस घंटे में 37 हजार से ज्यादा केस पाए गए हैं। ओणम के बाद केरल में भी हालात और खराब हो गए हैं और राज्य में 31,445 मरीज मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में 648 लोगों की मौत हुई है जो एक दिन पहले के 354 के मुकाबले लगभग दोगुना है।
इनमें से 288 मौतें महाराष्ट्र और 215 केरल में हुई हैं। इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा नए मामलों के ज्यादा मिलने से सक्रिय मामले भी करीब तीन हजार बढ़े है और कुल एक्टिव केस 3,22,327 हो गए हैं जो कुल मामलों का 0़99 फीसद है। मरीजों के उबरने की दर में मामूली गिरावट आई है और एक दिन पहले के 97़68 फीसद के मुकाबले यह 97़67 फीसद दर्ज की गई है। केरल में कोरोना के 31,445 नए मामले सामने आए हैं। केरल में पाजिटिविटी रेट 19़03 फीसद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *