पौड़ी गढ़वाल में गांव-गांव पहुंचा कोरोना, बीते 24 घंटे में मिले 297 संक्रमित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के गांव-गांव में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। बीते 24 घंटे में दुगड्डा ब्लॉक के कोलागांव, भानकोट, द्वारीखाल ब्लॉक के चांदपुर, जयहरीखाल ब्लॉक के देवडाली, पुडंरगांव, जयहरीखाल, कल्जीखाल ब्लॉक के नागर गांव, मिरचोड़ा, यमकेश्वर ब्लॉक के सिरासू, मघाट गांव में कोरोना संक्रमित मिले है। गांवों में कोरोना संक्रमित मिलने से लोगों में भय बना हुआ है। पिछले चौबीस घंटे में पौड़ी गढ़वाल में 297 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, जबकि 357 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है।
कोरोना के संक्रमित पहले कोटद्वार, पौड़ी, श्रीनगर और स्वार्गश्रम में ही अधिक मिल रहे थे, लेकिन अब जिले के दूरस्थ क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमित मिल रहे है। जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। वर्तमान में अधिकांश गांवों के लोगों में वायरल फीवर और खांसी के लक्षण है। जो कि कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मामले माने जा रहे है। सूत्रों के अनुसार पिछले कई दिनों से लोग वायरल फीवर और खांसी से पीड़ित है। जिन गांवों में लोगों की कोरोना जांच हो रही है। वहां लोग कोरोना संक्रमित पाये जा रहे है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में दुगड्डा ब्लॉक में 30, द्वारीखाल ब्लॉक में 3, एकेश्वर ब्लॉक में 2, जयहरीखाल ब्लॉक में 18, कल्जीखाल ब्लॉक में 25, खिर्सू ब्लॉक में 60, कोेट में 2, पौड़ी में 86, यमकेश्वर में 33, अन्य जिलों और राज्यों के 36 लोगों सहित 297 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। दुगड्डा ब्लॉक के कोलागांव में 9, भानकोट में 6, द्वारीखाल ब्लॉक के चांदपुर में 3, जयहरीखाल ब्लॉक के देवडाली में 6, पुडंरगांव में 4, जयहरीखाल में 8, कल्जीखाल ब्लॉक के नागर गांव में 11, मिरचोड़ा में 7, यमकेश्वर ब्लॉक के सिरासू में 16, मघाट गांव में 9 कोरोना संक्रमित पाये गये है। सीएमओ ने बताया कि अभी तक जिले में 13018 लोग कोरोना संक्रमित हुए है, जिसमें से 8812 मरीज ठीक हुए है। जिले में 4068 एक्टिव केस है, जिसमें से 2893 पौड़ी गढ़वाल और 965 अन्य जिलों व राज्यों के शामिल है। जबकि 210 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को गलत जानकारी दी है। वर्तमान में जिले में 1680 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में है।