सर्प गांव में 44 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के दिचली पट्टी के सर्प गांव में पिछले 48 घंटे के भीतर 44 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बाबजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अभी तक ग्रामीणों की सुध लेने के लिए मौके पर नहीं पहुंचे हैं। जिससे स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है। गांव में करीब तीन सौ लोग रहते हैं। सीमांत जनपद उत्तरकशी में कोरोना संक्रमण का दायरा निरंतर विस्तार लेता जा रहा है। नगरी क्षेत्रों के साथ-साथ अब ग्रामीण आंचलों में भी कोरोना संक्रमण पैर पसार चुका है। जिससे स्थिति दिन प्रतिदिन भयावाह होती जा रही है। बता दें कि दिचली पट्टी के ग्राम पंचायत सर्प में अधिकांश लोगों को बुखार व खांसी की शिकायत थी। जिस पर ग्राम प्रधान कंचन देवी तथा सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धि चंद रमोला ने प्रशासन को सूचना दी। जिसके बाद दो मई को ग्रामीणों के सैंपल लिए टीम गांव पहुंची और 100 व्यक्तियों के सैंपल लिए। जिसमें 44 ग्रामीणों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि बाबजूद इसके अभी तक गांव में किसी भी अधिकारी एवं स्वासथ्य विभाग के कर्मचारी ने सुध नही ली है। उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द एक टीम सर्प गांव में भेजकर अन्य सभी लोगों की जांच करने की मांग की है।