कोरोना रोकथाम को लेकर व्यापारियों को निर्देश
बर्नीगाड। पुरोला थाना क्षेत्र की डामटा चौकी पुलिस ने बर्नीगाड़ बाजार के व्यापारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डामटा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक चंद्रशेखर नौटियाल ने कहा कि कोरोना के चलते सभी दुकानदार, होटल संचालक अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें। साथ ही अपने प्रतिष्ठानों में सैनिटाइजर का उपयोग करें। इस दौरान उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि होटल ढाबों में शराब परोसी गई तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजेंद्र रावत, अनिल पंवार, राकेश अग्रवाल, विक्रम रावत, प्रदीप चौहान, गजेंद्र उनियाल,रमेश उनियाल, धूम सिंह, भरत सिंह, किशन राणा आदि मौजूद थे।