कोरोना से बचाव को जन जागरूकता रैली निकाली
नई टिहरी। कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में जागरूकता और मास्क रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली के आयोजन लेकर एसएसपी डा रावत ने कहा कि कोरोना से बचाव को जागरूकता ही सबसे अहम पक्ष है। जिसके तहत मास्क पहनना, सेनेटाईजर का प्रयोग व देहदूरी अति आवश्यक है। इसके अलावा बचाव को भीड़-भाड़ न करने के साथ ही ऐसे स्थानों से बचाव के लिए कदम उठाना जरूरी है। एसएसपी ने त्योहारी सीजन में कोरोना बचाव को लेकर ओर अधिक तत्पर होने की आवश्यकता बताई। पुलिस ने एसएसपी कार्यालय से नई टिहरी हनुमान चौक होते हुए गणेश चौक बौराड़ी तक जन जागरूकता रैली निकाली। जिसमें कारोना जागरूकता स्लोगन का प्रयोग करने के साथ ही इससे सम्बंधित नारों के उद्घोष से लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। सभी पुलिस कर्मियों ने रैली में मास्क पहनकर सभी को नियमित मास्क पहनने का संदेश देते हुये अपील की, कि कोरोना को लेकर लापरवाही किसी हाल में न बरतें। मास्क, सेनेटाईजर, देहदूरी और कोविड गाइड लाईन का पूरी तरह से ध्यान रखें। रैली में एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत, एएसपी उत्तम सिंह, सीओ धन सिंह तोमर, सीओ जूही मनराल, एलआईयू इंस्पेक्टर रमेश सजवाण समेत तमाम थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मी शामिल रहे।