कोटद्वार-पौड़ी

कोरोना से वेफिक्र 176 और 36 शराबियोंं के चालान  

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शहर में लोग बिना मास्क के खुल्लेआम घूम रहे है, वहीं लोग सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं कर रहे है। कोटद्वार पुलिस ने मास्क और सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने वाले 176 लोगों के चालान किये है। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 88 वाहन चालकों के चालान किये गये है। इस दौरान पुलिस ने 480 मास्क वितरित किये।
कोटद्वार में अधिकांश लोग बिना मास्क पहने ही बाजार में घूम रहे है। कोटद्वार पुलिस द्वारा लोगों को मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान किए जा रहे है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई का कोई खास असर नहीं दिख रहा है। पुलिस की सख्ती के बावजूद लोग बाजार में बिना मास्क घूम रहे हैं। क्षेत्र में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। कोटद्वार के सबसे व्यस्त गोखले मार्ग पर सबसे बुरे हालात है। इस मार्ग पर लोग सब्जी, फल व राशन खरीदने जाते है, लेकिन सामान खरीदते समय सामाजिक दूरी का पालन करना भूल जा रहे है। इस मार्ग पर हर समय बिना मास्क पहने व सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाते हुए लोग आसानी से देखे जा सकते है। सामाजिक दूरी बनाए रखने में भी लोग अब ज्यादा गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं। कोटद्वार कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि अभियान चलाकर मास्क न पहनने व सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के चालान किये जा रहे है। गत रविवार को कोविड के तहत 176 लोगों के चालान कर 35 हजार 2 सौ रूपये का राजस्व वसूला गया। जबकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 88 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में दो वाहन चालको को गिरफ्तार किया गया, जबकि शराब पिये हुए 36 व्यक्तियों का चालान कर 9 हजार 2 सौ 50 रूपये का राजस्व वसूला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!