कोरोना से जान गंवाने वाले युवक के परिजनों को मिलेगी आर्थिक सहायता
चम्पावत। मुंबई से आए युवक की कोरोना से मौत के बाद प्रशासन, नगर पंचायत और जन प्रतिनिधियों ने मृतक के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी। एसडीएम ने मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से एक लाख रुपया देने और मृतका की पत्नी को विधवा पेंशन देने का आश्वासन दिया। इस दौरान देवीधार विकास समिति की पहल पर गांव में जागरुकता अभियान चलाया और नगर पंचायत ने गांव को सेनेटाइज किया।
बुधवार को एसडीएम आरसी गौतम के नेतृत्व में टीम ने कहा कि लोगों को कोरोना से भयभीत होने की जरूरत नहीं है, लोग इससे बचाव के नियमों को इजात करें। ग्राम प्रधान सोनू बिष्ट, पूर्व प्रधान शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना मृतक नियमों के साथ क्वारंटाइन सेंटर में रहा था। लेकिन लोग संक्रमित के संपर्क की झूठी अफवाह फैला रहे हैं। जिसके कई लोगों ने गांव से दूध और फल सब्जी लेना बंद कर दिया है। एसडीएम ने कहा कि गांव के लोगों के साथ भेदभाव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मृतक के बैग, कपडों आदि का निस्तारण किया। यहां बीडीओ एमसी परगांई, नपं अध्यक्ष गोविंद वर्मा, एसओ मनीष खत्री, प्रह्लाद मेहता, जीवन मेहता, प्रकाश राय,भैरव राय, निर्मल मुरारी, महेश खोलिया, श्याम ढेक, हयात सिंह, शेर सिंह,जीवन राम आदि रहे।