कोरोना संदिग्ध होने पर युवक को आइसोलेट किया
-राजस्थान से युवक चकराता पहुंचा था
संवाददाता, विकासनगर। राजस्थान से एक युवक के चकराता पहुंचने पर छावनी बाजार में हड़कंप मच गया। कोरोना संदिग्ध होने पर युवक को सीएचसी चकराता में आइसोलेट किया गया। युवक से पूछताछ के बाद उसके संपर्क में आये तीन अन्य लोगों को भी सीएचसी चकराता में आइसोलेट किया गया है।मंगलवार देर रात को एक युवक राजस्थान से चकराता पहुंचा। रात को होटल न मिलने के कारण युवक ने एक कार चालक की कार में रात बिताई। युवक को जुकाम बुखार होने के कारण वह स्वयं ही सीएचसी चकराता जांच के लिए जा रहा था। जब लोगों को पता चला तो लोगों में हड़कंप मच गया। युवक में संदिग्ध लक्षण पाये जाने पर उसे सीएचसी चकराता में आइसोलेट किया गया। युवक ने पूछताछ में बताया कि चकराता क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में जयपुर से काम करने के लिए आया है। बताया कि आठ जून के बाद होटल रेस्टोरेंट खुलने हैं जिस पर वह चकराता पहुंचा है। बताया कि कार के मालिक व अन्य दो लोगों के संपर्क में आया है। जिस पर सीएचसी प्रशासन ने तीनों अन्य लोगों को भी सीएचसी में आइसोलेट कर दिया है। सीएचसी प्रभारी डॉ. केएस चौहान ने बताया कि चारों लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे तीन दिन बाद सैंपल की रिपोर्ट आयेगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। उधर एसडीएम चकराता ने कहा कि युवक संदिग्ध है लेकिन उसे बुखार की शिकायत नहीं है। कहा कि लोगों को भयभीत नहीं होना चाहिए।