कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर किया जागरूक
उत्तरकाशी। थाना बड़कोट में पुलिस द्वारा स्थानीय व्यापारियों/ दुकानदारों के साथ बैठक कर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों को कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे से आगाह करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक किया गया।गुरुवार को बड़कोट थाने में कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुरूप, सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में थाना प्रभारी निरीक्षक दिग्पाल सिंह कोहली ने वर्तमान में कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के दृष्टिगत विशेष सावधानियां बरते जाने को लेकर व्यापारियों से आग्रह किया। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां सबसे महत्वपूर्ण है, लिहाजा सभी को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड-19 के दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाना चाहिए, जिससे कोरोना संक्रमण से अपने आप को तथा अपने परिवार व समाज के लोगों को बचाया जा सके। उन्होंने इस मौके पर सभी व्यापारियों को समय-समय पर निर्गत नियमों का पालन करने हेतु अवगत कराया तथा मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करने के साथ ही नियमित रूप से साफ सफाई रखने हेतु जागरूक किया। गोष्ठी में प्रभारी थाना निरीक्षक दिग्पाल सिंह कोहली, उत्तम सिंह रावत, राधा कृष्ण सेमवाल, धर्मेंद्र सिंह राणा आदि व्यापारी उपस्थित रहे।