कोरोना संक्रमण काल के दौरान गहराया आर्थिक संकट
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए शिक्षा सत्र में प्रवेश के दौरान प्रवेश शुल्क न लेने की मांग के लिए अभाविप कार्यकत्र्ताओं ने कुलपति को ज्ञापन भेजा है। अभाविप कार्यकत्र्ताओं का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान आर्थिक संकट गहरा गया है।
मंगलवार को अभाविप कार्यकत्र्ताओं ने पौड़ी परिसर निदेशक प्रो. आरएस नेगी के माध्यम से कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल को ज्ञापन भेजा। अभाविप के विभाग संयोजक नितिन रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के चलते आर्थिक संकट गहरा गया है। अधिकांश अभिभावकों का रोजगार समाप्त हो चुका है। ऐसे में यदि गढ़वाल विवि प्रशासन नए शिक्षा सत्र में प्रवेश शुल्क नहीं लेना चाहिए। कई छात्र प्रवेश शुल्क देने की स्थिति में नहीं हैं। छात्र हित को देखते हुए विवि प्रशासन को प्रवेश शुल्क माफ कर देना चाहिए। नितिन रावत ने कहा कि छात्र लंबे समय से परिसर में वाई फाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक छात्रों को यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। अभाविप कार्यकत्र्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन भेजने वालों में ऋतिक असवाल, मोहित रावत, ऋषभ टम्टा, वत्सल ममगाईं आदि मौजूद थे।