कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी की भागीदारी जरूरी
जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन। अभ्युदय परिवार के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। एसडीएम
अपर्णा ढौंडियाल ने कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी की भागीदारी को जरूरी बताया।
सोमवार को अभ्युदय परिवार के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कैंट सीईओ भूपति रोहित, एसडीएम
अपर्णा ढौंडियाल, कोतवाल संपूर्णानंद गौरोला, कैंट चिकित्सक डॉ. संदीपन हलदार समेत नगर के सफाई कर्मियों को
सम्मानित कर उन पर फूलों की बारिश भी की गई। कार्यक्रम में एसडीएम ने कहा कि बिना जनसहयोग के कोरोना
संक्रमण के खिलाफ लड़ाई संभव नहीं थी। डॉ. एसपी नैथानी ने कहा कि नगर में होम व संस्थागत किए जाने वाले
लोगों की निगरानी करना सभी का कर्तव्य है। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष भावना वर्मा, उप निरीक्षक सूरत शर्मा,,
हुकुम सिंह रावत, अनीता देवी, पुष्पा वर्मा, रमा बिष्ट आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश अग्रवाल
व प्रशांत थापा ने संयुक्त रूप से किया।