कोरोना संक्रमित के पंचनामा व पोस्टमार्टम में शामिल पुलिस और स्वास्थ्य टीम की रिपोर्ट निगेटिव
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पुलिस व चिकित्सा टीम की रिपोर्ट निगेटिव आने से दोनों महकमों ने राहत की सांस ली है। पाबौ चौकी क्षेत्र के पीपली गांव में मृतक के कोरोना संक्रमित मिलने पर चौकी प्रभारी समेत छ: लोगों को क्वारंटाइन कर उनके सैंपल लिए गए थे। जबकि, जिला चिकित्सालय पौड़ी में दो महिलाओं के कोरोना संक्रमित आने के बाद एक चिकित्सा टीम क्वारंटाइन किए जाने के साथ ही सभी सदस्यों के सैंपल लिए गए थे।
कोतवाली पौड़ी के पाबौ चौकी क्षेत्र में बीती 22 मई को होम क्वारंटाइन में ही एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। बाद में उसकी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद मृतक का पंचनामा भरने वाली पुलिस टीम को क्वारंटाइन कर उसके सैंपल लिए गए थे। एसएसपी पौड़ी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि टीम में चौकी प्रभारी सहित छ: लोग थे। इनमें से पांच लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि एक की रिपोर्ट आनी बाकी है। दूसरी ओर बीती 25 मई को जिला चिकित्सालय पौड़ी में भर्ती दो महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सालय की एक चिकित्सा टीम को क्वारंटाइन किया गया था। टीम के सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरएस राणा ने बताया कि टीम में दो डॉक्टर, तीन स्टाफ नर्स और एक वार्ड व्बॉय शामिल था। इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। उन्होंने बताया कि टीम सोमवार से वापस सेवा में जुट जाएगी।