कोरोना ने कोटद्वार बेस अस्पताल में दो श्रीनगर में ली एक की जान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में बेस अस्पताल कोटद्वार में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। पौड़ी गढ़वाल में अब तक 204 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। सीएमओ पौड़ी ने बताया कि बेस अस्पताल में भर्ती काशीरामपुर तल्ला निवासी कोरोना संक्रमित 68 वर्षीय वृद्धा, मालवीय उद्यान निवासी 60 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई है।
पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि बीतें 24 घंटे में दुगड्डा ब्लॉक में 21, द्वारीखाल, पाबौ ब्लॉक में एक-एक, जयहरीखाल, कोट, खिर्सू ब्लॉक में दो-दो, पौड़ी ब्लॉक में 17, यमकेश्वर ब्लॉक में 15, अन्य जिलों व राज्यों के 5 लोगों सहित 67 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि 263 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए है। अभी तक 16765 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। जिसमें से 14177 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए है। जिले में 2384 एक्टिव केस है, जिसमें से पौड़ी गढ़वाल में 2045, अन्य जिलों व राज्यों के 297 शामिल है। जबकि 42 लोगों ने गलत जानकारी दी है। पौड़ी गढ़वाल में 1864 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में है।
श्रीनगर प्रतिनिधि के अनुसार कोविड अस्पताल श्रीकोट में शनिवार को एक संकमित की कोविड आईसीयू वार्ड में मौत हो गई। वहीं, अस्पताल में 49 संक्रमित और 6 संदिग्ध संक्रमितों का उपचार चल रहा है। कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि नैल गैरसैंण (चमोली) के 78 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की 21 मई को मृत्यु हुई है। वह 23 मई को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल गोपेश्वर से रेफर होकर आया था। इधर, सीएमओ पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि रविवार को विकास खंड कोट के कठूड़ में 2 और खिर्सू के डुंंगरीपंत और श्रीनगर में कोरोना संक्रमण के दो केस आए।