कोरोना टीकाकरण को मजदूरों को प्रेरित कर रहे हैं पीएलवी
अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय में कोरोना टीकाकरण जारी है। इस बीच जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत काम कर रहे पैरा लीगल वालेंटियर मजदूरों को टीका लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ऐसी ही एक पहल में 54 मजदूरों को टीका लगवाया गया। इधर राजकीय संग्राहलय के टीका केंद्र में शनिवार को पहली व दूसरी डोज लगाई गई। इसमें तीन सौ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। पीएलवी नीता नेगी और दीपा आर्या ने वताया कि मजदूर टीके लगाने से बच रहे हैं। उनको इसकी अहमियत बताते हुए टीका लगाने के लिए तैयार किया गया। इस बीच 54 नेपाली मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कर टीके लगाए गए हैं। इधर संग्रहालय के टीका केंद्र में सुबह से ही लोगों की लाइन लगी रहीं। यहां लोगों को पहली और दूसरी डोज दी गई।