लोहाघाट में अब प्राथमिक स्कूल में लगेगा कोरोना का टीका
चम्पावत। क्षेत्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए उप जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में बने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का स्थान बदला जा रहा है। कोविड टीकाकरण केंद्र को राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट किया जा रहा है। एसडीएम आरसी गौतम ने बताया कि उप जिला अस्पताल में प्रतिदिन लोग कोरोना जांच के लिए आ रहे हैं। लगातार क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अस्पताल परिसर के ट्रामा सेंटर में ही कोविड वैक्सीनेशन सेंटर होने के चलते यहां बुजुर्ग लोग टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं। जिनका कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए टीकाकरण केंद्र को अस्पताल परिसर से दूर किया जा रहा है। इधर उप जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ.मंजीत सिंह का कहना है कि कोविड टीकाकरण केंद्र को प्राथमिक विद्यालय में संचालित करने संबंधित अभी कोई लिखित आदेश नहीं मिला है। आदेश मिलने के बाद वैक्सीन सेंटर को वहीं संचालित किया जाएगा।