कोरोना वीरों को किया सम्मानित
बागेश्वर। भारतीय जनता पार्टी की नगर मंडल इकाई ने कोरोना वीरों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि विधायक चंदन राम दास ने कहा कि कोरोना योद्धाओं ने महामारी के दौरान अपनी परवाह किए बिना सेवा दी है। उनके योगदान ने संक्रमण को फैलने से रोकने में अहम भूमिका अदा की है। समारोह में वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र और शॉल प्रदान किया गया। राधाकृष्ण मंदिर में भाजपा ने नगर अध्यक्ष रमेश तिवारी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में लोगों का कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई। विधायक दास ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए पुलिस और पर्यावरण मित्रों का भरपूर सहयोग मिला है। लॉकडाउन में पुलिस ने असहाय और गरीबों को भोजन कराया जबकि पालिका ने स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को कोरोना से बचाने का भरपूर प्रयास किया है। वहीं भाजपा ने भी लॉकडाउन के दौरान भोजन, मास्क का वितरण किया। पुलिस को उन्होंने दो लाख और नगर पालिका को भी दो लाख रुपये अपनी विधायक निधि से प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन कैलाश जोशी ने किया। कार्यक्रम में सम्मानित कोरोना वीरº भाजपा के सम्मा समारोह मे नगर पालिका के ईओ राजदेव जायसी, कोतवाल डीआर वर्मा, एसएसआइ खष्टी बिष्ट, एसआइ कृष्णा गिरी, सफाई इंस्पेक्टर राजवीर, पर्यावरण मित्र विशाल, नरेंद्र, गौरव, नीरा देवी, रंजना देवी, मंजू देवी, शकुंतला देवी, सरोज देवी, कृष्णा देवी, ओमपाल, रेखा देवी, भावना देवी, गूंजा देवी आदि सम्मानित हुए।