देश-विदेश

कोरोना वायरस मामले 2 लाख के पार, लेकिन 1 लाख लोग ठीक भी हुए

Spread the love

नई दिल्ली, एजेन्सी। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और कुल मामलों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया है। हालांकि कोरोना वायरस के नए मामले आने के साथ अब देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के ठीक होने की रफ्तार भी तेजी से बढ़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 8,909 नए मामले दर्ज किए गए हैं और कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2,07,615 तक पहुंच गया है।
दुनियाभर में कुल 7 देशों में कोरोना वायरस के मामले 2 लाख के पार हैं और इस लिस्ट में भारत 7वें नंबर पर है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 217 लोगों की जान भी गई है और देश में इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 5815 हो गया है। देशभर में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र और गुजरात में हुई हैं, महाराष्ट्र में अबतक 2465 लोगों की जान जा चुकी है जबकि गुजरात में 1092 लोगों की जान गई है।
हालांकि देश में कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटे में 4776 लोग ठीक हुए हैं। देश के कुल 2,07,615 कोरोना वायरस मामलों में ‭1,00,302‬ लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो पूरी दुनिया में 64.85 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 3.82 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। हालांकि दुनियाभर में कोरोना वायरस को हराकर 30 लाख से ज्यादा लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं जहां पर 18.81 लाख मामले सामने आए हैं और 1.08 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद ब्राजील में 5.58 लाख से ज्यादा, रूप में 4.23 लाख से ज्यादा, स्पेन में 2.87 लाख और ब्रिटेन में 2.77 लाख केस सामने आ चुके हैं।
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। दुनिया में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 64.84 लाख से ज्यादा हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3.82 लाख से ज्यादा हो चुकी है। वहीं 30 लाख से ज्यादा लोग अबतक ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित अमेरीका है, यहां 18.81 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि 1.08 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना वायरस के कुल मामलों के आधार में भारत सातवें नंबर पर है और देश में अनलॉक 1.0 का पहला चरण चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *