उत्तराखंड में कोरोना हुआ बेकाबू … 5084 नए मामले, 81 मरीजों की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना से हालात भयावह होते जा रहे हैं। स्थिति ये है कि संक्रिमतों की संख्या में अब हर दिन तेजी से इजाफा हो रहा है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 5084 नए मामले आए हैं। ये एक दिन में आए अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। इसके अलावा कोरोना संक्रमित 81 मरीजों की मौत भी हुई है। यह पहली बार है जब प्रदेश में एक दिन में इतनी मौत हुई हैं। अप्रैल में अब तक 47022 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 385 मरीजों की मौत हुई है। इससे साफ समझा जा सकता है कि कोरोना किस कदर कहर बरपा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 36309 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 31225 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि संक्रमण दर चौदह फीसद रही है। दून पर कोरोना की सबसे ज्यादा मार पड़ रही है। जिले में 1736 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि 43 मरीजों की मौत भी हुई है। सैंपल पॉजिटिविटी रेट 23 फीसद के करीब रहा है। वहीं, हरिद्वार में भी अब मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां 958 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा नैनीताल में 592 व ऊधमसिंहनगर में 378 मामले आए हैं। मैदानी के साथ ही पहाड़ी जिलों में भी कोरोना का प्रसार अब तेज होने लगा है। चंपावत में 321, पौड़ी गढ़वाल में 301, उत्तरकाशी में 215, टिहरी गढ़वाल में 190, पिथौरागढ़ में 123, अल्मोड़ा में 117, चमोली में 90, रुद्रप्रयाग में 53 व बागेश्वर में दस व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। इधर, विभिन्न जनपदों में 1466 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। बता दें कि अब तक प्रदेश में कोरोना के एक लाख 47 हजार 433 मामले आए हैं। जिनमें एक लाख आठ हजार 916 लोग स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामले 33330 पहुंच गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 2102 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।
उत्तरकाशी में कोरोना के दो सौ नए मामले : सीमांत जनपद उत्तरकाशी में कोरोना वायरस संक्रमण के दो सौ नए मामले सामने आए हैं। मोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक सहित सभी नौ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना पॉजिटिवों में हरिद्वार कुंभ से लौटे अधिकांश कर्मचारी शमिल हैं। वहीं, दो संक्रमितों की मौत हुई है।