जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोरोना योद्धाओं को स्वनिर्मित फेस शील्ड मास्क वितरित किये गये। यह शील्ड मास्क क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता कोटद्वार द्वारा तैयार किये गये है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता कोटनाला के नेतृत्व में कण्वाश्रम स्थित क्वारंटाइन सेंटर, चिल्लरखाल बैरियर पर डयूटी में तैनात कोरोना योद्धाओं, डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व श्री गुरूराम राय पब्लिक स्कूल पदमपुर के क्वारंटाइन सेंटर में डयूटी पर तैनात कोरोना योद्धाओं को फेस शील्ड मास्क वितरित किये। इस अवसर पर सुनीता कोटनाला ने कहा कि ये एक विशेष प्रकार का मास्क तैयार किया गया है। जो कोरोना से हमारे पूरे चेहरे को भलीभांति कवर करके रक्षा करता है। फेस शील्ड मास्क पूर्ण रूप से घर पर ही बनाये गये है। उन्होंने कहा कि पूर्व में उनके द्वारा केवल फेस मास्क वितरित किये जा रहे थे, लेकिन अब स्वनिर्मित फेस शील्ड मास्क का वितरण भी शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि फेस शील्ड मास्क कोटद्वार के समस्त क्वारंटाइन सेंटरों व समस्त बैरियरों में तैनात कोरोना योद्धाओं को वितरित किये जायेगें। ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस अवसर पर श्रीमती मंजू जखमोला जिला मंत्री भाजपा, गौरव जोशी महामंत्री भाबर मंडल, पार्षद गायत्री भट्ट, रानी नेगी, भाबर मंडल उपाध्यक्ष दिनेश जोशी आदि उपस्थित रहे।