कोरोना योद्धाओं को बांटे फूड पैकेट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक संगठन कोटद्वार के महेन्द्र कुमार अग्रवाल, एडवोकेट आशीष कुमार अग्रवाल, प्रवक्ता कपिल कुमार अग्रवाल ने कोरोना योद्धाओं को फूड पैकेट बांटे। संगठनों ने अन्य लोगों से भी कोरोना योद्धाओं के मनोबल को बढ़ाने की अपील की है।
रामलीला मैदान ग्रास्टनगंज में अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक संगठन कोटद्वार के महेन्द्र कुमार अग्रवाल, एडवोकेट आशीष कुमार अग्रवाल, प्रवक्ता कपिल कुमार अग्रवाल ने कोरोना योद्धा के रूप में सेवा दे रहे 70 वाहन चालक-परिचालक, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी आदि को फूड पैकेट भेंटकर सम्मानित किया। फूड पैकेट में फल, जूस, बिस्कुट आदि सामग्री थी। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रदीप रौथाण ने कहा कि इस कोरोना महामारी के चलते हमारे वाहन चालक, परिचालक व अन्य कर्मचारी कोरोना योद्धा के रूप में दिन रात कार्य करके आम जनता व प्रवासी लोगों को अपने-अपने गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंचा रहे है। महेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रदीप रौथाण परिवहन अधिकारी की प्रेरणा से हमें यह अवसर मिला। कोरोना योद्धा जो दिन रात डयूटी करके प्रवासी लोगों को अपने-अपने स्थानों तक पहुंचा रहे है, इन लोगों को हम सैल्यूट करते है। उन्होंने कहा कि सभी घर से बाहर मास्क लगाकर निकले, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, लॉकडाउन का पालन करें, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे, सैनेटाइजर का प्रयोग करें। इस मौके पर प्रदीप रौथाण संभागीय निरीक्षक प्राविधिक, अभिलाष गैरोला परिवहन कर अधिकारी, करन क्षेत्री वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक, सोहन भंडारी, दिलवर सिंह बिष्ट, अभिषेक चौधरी, नवेन्द्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।