कोरोनेशन अस्पताल में बंद नहीं होगी ओपीडी
देहरादून। कोरोनेशन अस्पताल एवं तीलू रौतेली महिला छात्रावास कोविड केयर सेंटर में चार डाक्टरों समेत 17 मेडिकल स्टाफ के कोरोना संक्रमित मिलने पर विभाग के आला अफसर भी चिंतित है। खुद डीजी हेल्थ डा. अमिता उप्रेती शनिवार को कोरोनेशन अस्पताल पहुंची और यहां पर डाक्टरों एवं स्टाफ की बैठक ली। उन्होंने सभी डाक्टरों एवं स्टाफ की काउंसिलिंग की और कहा कि हमें घबराने की जरूरत नहीं है। एहतियात के साथ मरीजों को देखना है। इससे पहले अस्पताल में ओपीडी बंद किये जाने को लेकर चर्चाएं चलती रही। डीजी हेल्थ के साथ बैठक में भी यह मुद्दा उठा। इसके अलावा पूरे अस्पताल को सेनेटाइज कराया गया। प्रमुख अधीक्षक डा. भागीरथी जंगपांगी ने कहा कि अस्पताल के जो डाक्टर एवं कर्मचारी संक्रमित हुए हैं, वो आइसोलेशन में हैं। उनकी दोबारा जांच कराई जा रही है। घबराने की कोई बात नहीं है। तमाम एहतियात बरतते हुए ओपीडी एवं इमरजेंसी समेत सर्जरी की सेवाएं जारी रहेगी। मरीजों एवं तीमारदारों को घबराने की जरूरत नहीं है। अस्पताल में वो एहतियात के साथ आ सकते हैं।