रुद्रप्रयाग । श्री शक्ति संस्कृति एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट रुद्रप्रयाग द्वारा आयोजित रामलीला के अंतिम दिन भगवान राम का राजतिलक किया गया। इस मौके पर रामभक्तों ने पेट्रोल पंप से नया बस अड्डा तक श्री राम की शोभा यात्रा निकाली जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। मुख्यालय स्थित नया बस अड्डा में बीती सांय मेघनाद-लक्ष्मण संवाद के साथ ही कुंभकरण वध के मंचन के साथ लीला शुरू हुई। जबकि इसके बार रावण द्वारा पाताल लोक में अहिरावण को बुलाना और फिर राम-रावण युद्ध का मंचन हुआ। अंत में प्रभु राम द्वारा रावण का वध किया गया। इस दौरान रावण ने प्राण त्यागते हुए प्रभु राम का नाम लेते हुए उनसे विदा ली। इस भावुक क्षण को देखकर दर्शक भी भावविभोर हो गए। रविवार को राजतिलक का आयोजन किया गया। पेट्रोल पंप से पारम्परिक बाध्य यंत्रों के बीच भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और वानरों की सेना के साथ बड़ी संख्या में भक्त जय श्रीराम के जयघोषों के साथ मुख्य बाजार होते हुए नया बस अड्डा पहुंचे। मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कप्रवान, कोषाध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल, नरेंद्र बिष्ट, रमेश भट्ट, रूपेश सेमवाल, जगदीश नेगी, किशन कठैत, कुलदीप कप्रवान, सतीश नौटियाल, हरि सिंह बिष्ट, गणेश बिष्ट, अशोक चौधरी सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य एवं जनता मौजूद थी।