पॉलीथिन के खिलाफ निगम ने चलाया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शहर में बढ़ रहे पॉलीथिन के उपयोग को लेकर नगर निगम ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को नगर निगम की टीम ने शहर में अभियान चलाकर पॉलीथिन बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की।
सोमवार को बदरीनाथ मार्ग से अभियान की शुरूआत की गई। अपने प्रतिष्ठानों में टीम को देख व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। सफाई निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट की ओर से पॉलीथिन के उपयोग पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। ऐसे में कई व्यापारी अब भी पॉलीथिन का उपयोग कर रहे हैं। अभियान के दौरान व्यापारियों को पॉलीथिन का उपयोग पूरी तरह से बंद करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान टीम ने बाजार में सामान खरीदने के लिए आने वाले ग्राहकों से भी पॉलीथिन का उपयोग बंद करने की अपील की। कहा कि पॉलीथिन से पर्यावरण को सबसे अधिक खतरा होता है। ऐसे में हमें भविष्य को देखते हुए पॉलीथिन का उपयोग बंद करना होगा।