निगम महासंघ ने 21 अक्तूबर से कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी
देहरादून। राज्य निगम अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने 21 अक्तूबर से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। दैनिक वेतन, संविदा, विशेष श्रेणी, उपनल, आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित किए जाने में हो रही देरी पर निगम महासंघ ने नाराजगी जताई। महासंघ की सोमवार को हुई बैठक में अध्यक्ष दिनेश गोसाईं ने कहा कि निगमों के संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर सचिवालय कूच किया गया था। इस पर शासन की ओर से आश्वासन दिया गया था कि जल्द कर्मचारियों के नियमितीकरण पर फैसला लिया जाएगा। इस आश्वासन के बावजूद अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। इस पर विरोध जताया जाएगा। महासचिव बीएस रावत ने कहा कि 16 अक्तूबर को परिवहन आयुक्त कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को समर्थन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री से अनुरोध किया जाएगा कि प्रदेश की जनता और परिवहन निगम के हितों को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्गों पर निजी वाहन संचालकों को परमिट नहीं दिए जाएं। ऐसा किए जाने पर प्रदेश स्तर पर आंदोलन होगा। बैठक में दिनेश पन्त, श्याम सिंह नेगी, राजेश रमोला, शिशुपाल नेगी, प्रेम सिंह रावत, अनुराग नौटियाल, टीएस बिष्ट, ओपी भट्ट, अनिल रावत, जीवानन्द, हरीश शाह, जगवीर सिंह, बुद्धि सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।