निगम ने लगाएं 27 हाई फोकस सीसीटीवी कैमरे
श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम क्षेत्र में कीर्तिनगर से लेकर स्वीत तक चार धाम यात्रा मार्ग पर जिलाधिकारी पौड़ी के दिशा-निर्देश पर नगर निगम द्वारा 27 हाई फोकस कैमरे लगाए गए हैं।
नगर के गणेश बाजार, गोला बाजार, शारदानाथ घाट एवं अल्केश्वर घाट पर भी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की मदद से चार धाम यात्रा मार्ग सहित नगर के मुख्य स्थलों की निगरानी की जाएगी। नगर निगम द्वारा इन कैमरों की मदद से कूड़ा सड़क पर फेंकने व गंदगी करने वालों के चालान किए जाएंगे। सभी कैमरों का कंट्रोल रूम थाना श्रीनगर एवं नगर निगम कार्यालय में बनाया गया है। एसडीएम अजयवीर सिंह ने नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक शशि पंवार को प्रतिदिन कैमरों की मॉनीटरिंग करने के निर्देश भी दिए हैं। स्वास्थ्य निरीक्षक पंवार ने कहा कि सभी नगरवासी अब सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं। कोई भी अवैध कार्य करने या पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। (एजेंसी)