निगम ने पार्कों पर लगाए जिम के उपकरण
श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम क्षेत्रांतर्गत आठ जगहों पर नगर निगम प्रशासन ने ओपन पार्कों के लिए जिम में प्रयोग होने वाले उपकरण उपलब्ध करा दिये हैं। उपकरण उपलब्ध होने के बाद अब अधिक से अधिक शहरवासी ओपन जिमों में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। नगर निगम के सहायक आयुक्त रविराज बंगारी ने बताया कि नगर निगम के अंतर्गत डांग में दो, मेडिकल कॉलेज, ग्लास हाउस, गंगा दर्शन, राबाइंका श्रीनगर, आदर्श राइंका श्रीनगर सहित कुल आठ ओपन जीमों व पार्कों पर 21 लाख 54 हजार रुपये के उपकरण लगवाये गये हैं। पार्कों और ओपन जिम में प्रयोग होने वाले उपकरणों से शहरवासी अब शारीरिक लाभ ले सकेंगे। सहायक आयुक्त रविराज बंगारी ने बताया कि नगर निगम द्वारा नगर क्षेत्र के गुलदार प्रभावित क्षेत्रों पर 18 से अधिक जगहों पर स्ट्रीट लाइटों को लगवाया गया है। (एजेंसी)