शराब की दुकान खुलवाने के लिए निगम जिम्मेदार
वार्ड नंबर 29 घमंडपुर में खोली जा रही दुकान का क्षेत्रवासियों ने किया विरोध
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुर्गापुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 29 घमंडपुर में अंग्रेजी शराब की दुकान खुलवाने के विरोध में क्षेत्रवासियों का धरना-प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा। क्षेत्रवासियों ने समस्या के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी को ज्ञापन दिया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने नगर निगम पर शराब की दुकान खुलवाने के लिए एनओसी जारी करने का आरोप लगाया। कहा कि शराब की दुकान खुलवाने के लिए नगर निगम जिम्मेदार है।
आबकारी विभाग की ओर से दुर्गापुरी के घमंडपुर में अंग्रेजी शराब की दुकान आवंटित की गई। जैसे ही क्षेत्रवासियों को इसकी भनक लगी, वह चिन्हित दुकान के समीप पहुंच कर आबकारी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष के भाबर क्षेत्र भ्रमण के दौरान पार्षद कुलदीप रावत के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने समस्या के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन दिया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि दुकान को आबादी के बीच चिन्हित किया गया है। ऐसे में क्षेत्र के युवाओं पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा। साथ ही दुकान से करीब सौ मीटर की दूरी पर मंदिर व सार्वजनिक पुस्तकालय भी है। ऐसे में आबकारी विभाग नियमों का उल्लंघन कर शराब की दुकान खोल रहा है। क्षेत्रीय जन की बात सुनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने के लिए नगर निगम ने आबकारी विभाग को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया है। निगम प्रशासन की स्वीकृति के बाद ही क्षेत्र में शराब की दुकान खोली जा रही है। कहा कि इस संबंध में क्षेत्रवासियों को नगर आयुक्त व महापौर से वार्ता करती चाहिए। वह अपने स्तर से आबादी में शराब की दुकान न खुलवाने के लिए प्रयास करेंगी। विस अध्यक्ष के आश्वासन के बाद क्षेत्रवासियों ने अपना धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया। इस मौके पर भारत भूषण सिंह रावत, जगत सिंह रावत, दिनेश रावत, सतेंद्र नेगी, प्रेम सिंह नेगी, देवेंद्र नेगी, रणजीत रावत, विक्रम सिंह, हरपाल सिंह, कल्याण सिंह, रूबी चौधरी आदि मौजूद रहे।