विभिन्न मांगों को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने महापौर शैलेंद्र रावत को दिया ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लगातार शिकायत के बाद भी लकड़ी पड़ाव में 62 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं करवाने पर विश्व हिंदू परिषद ने रोष व्यक्त किया है। उन्होंने भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर महापौर शैलेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन दिया।
बुधवार को विहिप के सदस्यों ने नगर निगम परिसर में पहुंचकर महापौर को ज्ञापन दिया। बताया कि लकड़ी पड़ाव में 62 बीघा भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं। पूर्व में शिकायत के बाद भी अब तक भूमि को कब्जा मुक्त करवाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताया कि नगर निगम को भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाते हुए वहां गौशाला संचालन के लिए विहिप को भूमि आवंटित करनी चाहिए। सदस्यों ने नगर निगम से मंगलवार के दिन शहर में मांस की दुकानों को बंद रखवाने की भी मांग उठाई। मांग की गई कि शहर में मांस की दुकानों पर हलाल व झटके से संबंधित विवरण चस्पा करवाया जाए। विहिप ने शहर में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की संख्या पर भी चिंता व्यक्त की। कहा कि कुत्तों की नसबंदी के लिए एबीसी सेंटर खोले जाने चाहिए। साथ ही शहर में कबाड़, रेहड़ी-ठेली का कार्य करने वालों का सत्यापन अवश्य किया जाना चाहिए। पूर्व में कई बार नगर निगम व पुलिस को सूचना देने के बाद भी अब तक कोई छापेमारी नहीं की गई है। ऐसे में नगर निगम व पुलिस को इसके लिए विशेष अभियान चलाना चाहिए। विहिप ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर की आवाज पर भी लगाम लगाने की मांग उठाई। कहा कि इस संबंध में न्यायालय की ओर से भी सख्त आदेश दिए गए हैं। इस मौके पर नगर अध्यक्ष मुकेश बहुखंडी, विनोद कुलाश्री, गौरव वर्मा, गौरव कश्यप, कपिल सैनी, दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।