अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाएं निगम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर की सड़कों पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने रोष व्यक्त किया है। उन्होंने पुलिस व निगम को गोखले मार्ग के साथ ही अन्य सड़कों के अतिक्रमण को जल्द हटवाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि शहर में अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मंगलवार को विस अध्यक्ष ने पुलिस व निगम को पत्र भेजते हुए अतिक्रमण पर जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों पर लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। जबकि, पुलिस व निगम लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की बात कह रहा है। गोखले मार्ग व स्टेशन रोड में सड़क पर सजी दुकानों के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल होता जा रहा है। इससे पता चला है कि अधिकारी केवल हवा में अभियान चला रहे हैं। उन्होंने तीन दिन के भीतर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनवाने के निर्देश दिए।