सिंगल यूज प्लास्टि व पॉलीथिन पर निगम ने दिखाई सख्ती

Spread the love

नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन के खिलाफ चलाया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर सैकड़ों टन पालीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया।
नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने मलगौदाम रोड, नजीबाबाद रोड, पटेल मार्ग सहित अन्य स्थानों पर पालीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने दो दुकान व तीन गोदामों से सैकड़ों टन सिंगल यूज प्लास्टिक व पालीथिन बरामद की। इसके साथ ही नगर निगम गोखले मार्ग व स्टेशन क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओं अभियान भी चलाया। टीम को देख अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई। अतिक्रमणकारी अपना सामान लेकर इधर-उधर गलियों में भागने लगे। सफाई निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान एक दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों के चालान काटे गए। साथ ही व्यापारियों को अपना सामान सड़क किनारे नाली के बाहर नहीं लगाने की चेतावनी दी गई। व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए आमजन से भी सहयोग की अपील की गई। कहा कि जनता के सहयोग से ही शहर की व्यवस्थाओं में सुधार किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *