श्रीनगर गढ़वाल। प्रसिद्ध बैकुंठ चतुर्दशी मेले को भव्य और दिव्य रूप देने के लिए नगर निगम श्रीनगर ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। निगम सभागार में पहली बैठक के दौरान मेले की रूपरेखा, कार्यक्रमों की सूची और नवाचारों पर विस्तार से चर्चा हुई। पार्षदों ने मेले की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, झूले चर्खियों के शुल्क को कम किये जाने, शहर के बीच स्थित रामलीला मैदान में मेले से संबंधित गतिविधियां कराये जाने की मांग रखी। महापौर आरती भंडारी ने कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी मेला गढ़वाल के प्रमुख मेलों में से एक है और इसे भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए नगर निगम पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि जल्द ही स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस भदौरिया भी शामिल रहेंगी। मेले के बेहतर आयोजन के लिए विस्तृत रोडमैप तैयार किया जा रहा है। मेले के आयोजन में 40 पार्षदों की टीम सक्रिय भूमिका निभाएगी। बैठक में सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, गायत्री बिष्ट, पार्षद आदि मौजूद रहे।