निगम ने रोका आंतरिक सड़कों का निर्माण कार्य
श्रीनगर गढ़वाल : लगातार गिरते तापमान को देखते हुए शहर की आंतरिक सड़कों का डामरीकरण कार्य नगर निगम ने फिलहाल रोक दिया गया है। दो दिन पहले नगर निगम द्वारा डामरीकरण का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन निरंतर गिरते तापमान और ठंड के कारण डामरीकरण को लेकर सड़क पर डाली जा रही कोलतार मिश्रित बजरी सड़क पर चिपक नहीं पा रही है। कार्य की गुणवत्ता नहीं मिल पाने के कारण इस कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है। नगर निगम के सहायक अभियंता पवन कोठियाल ने बताया कि फरवरी महीने में तापमान में सुधार होने पर डामरीकरण शुरू कर दिया जाएगा। श्रीनगर शहर की लगभग कुल छह किमी. लंबी आंतरिक सड़कों का डामरीकरण कार्य नगर निगम द्वारा बीते रविवार से शुरू किया गया था। सहायक अभियंता कोठियाल ने बताया कि बेहतर गुणवत्ता मिलने के लिए सड़क पर डाली जा रही कोलतार मिश्रित बजरी का तापमान 80 डिग्री से कम नहीं होनी चाहिए, जबकि मौजूदा स्थिति में 40 से 50 डिग्री तापमान पर ही पेंटिंग का कार्य हो पा रहा है। इससे डामरीकरण की गुणवत्ता नहीं मिलने के साथ ही सड़क पर उसकी मजबूत पकड़ नहीं मिल पा रही है। (एजेंसी)