एसटीएच के सामने पेड पार्किंग बनाएगा निगम
हल्द्वानी। नगर निगम की ओर से रामपुर रोड में ड़ सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने पार्किंग बनाने की तैयारी की जा रही है। जिसमें एक बार में करीब 200 वाहन पार्क किए जा सकेंगे। नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार से चिह्नित पार्किंग स्थल पर मिट्टी भरान का कार्य शुरू किया जाएगा। एसटीएच के सामने अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। नो पार्किंग जोन में खड़े रहने वाले वाहनों और अटो के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। कई बार एंबुलेंस तक जाम में फंस जाती है। वहीं, जाम की दूसरी मुख्य वजह अवैध फड़, ठेले भी हैं। निगम ने बताया कि इस पार्किंग में वाहन पार्क करने को शुल्क चुकाना होगा, जो जल्द तय किया जाएगा। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कोई पेड पार्किंग नहीं है। सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने निगम पार्किंग बना रहा है।