अधर में लटका देवलगढ़ मंदिर मार्ग पर कॉरिडोर निर्माण कार्य
श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड खिर्सू के देवलगढ़ मंदिर मार्ग पर कॉरिडोर निर्माण कार्य पिछले दो माह से अधर में लटका हुआ है। माँ राजराजेश्वरी सिद्धपीठ देवलगढ़ के पुजारी कुंजिका प्रसाद उनियाल ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों को धार्मिक पर्यटन से जोड़ने के लिए धनराशि स्वीकृत कर पर्यटन विभाग की देखरेख में सौदर्यीकरण, मार्ग निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। दो माह बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य में ढ़िलाई बरती जा रही है। बताया कि देवलगढ में विकास निगम को कार्यदायी संस्था बनाकर प्रथम चरण का कार्य प्रारम्भ करवाया गया, लेकिन मंदिर मार्ग पर कोरिडोर निर्माण का कार्य लगभग दो माह से ठप्प पड़ा है। जिससे मंदिर तक आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। उन्होंने जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने की मांग की। ताकि मंदिर आने जाने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। (एजेंसी)