यूजेवीएनएल प्रशासन पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
– सीएम को ज्ञापन भेज की भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग
विकासनगर। मां यमुना रक्षक संघ ने यूजेवीएनएल प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं। संघ ने एसडीएम विकासनगर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच करने व दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मां यमुना रक्षक संघ के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को तहसील परिसर में एकत्रित होकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में यूजेवीएनएल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में टेंडर प्रक्रिया में ठेकेदारों के आरोप प्रत्यारोप से निगम की धूमिल होती छवि, शक्ति नहर के समस्त पुल तथा बैराज की जर्जर हालत के बावजूद खनन के भारी वाहनों की आवाजाही रोकने, नहर किनारे निगम की जमीन पर खनन के भंडारण किये जाने, खोदरी पावर हाउस की चार नंबर मशीन में हुए भ्रष्टाचार के सबूत पेश करने के बावजूद कार्रवाई न करना व बैराज के नक्शे पर अनावश्यक छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के अध्यक्ष संदीप द्विवेदी, महासचिव पंजाब सिंह मजीठिया, वाहिद कुरेशी, मिथिलेश कुमार मौर्य, मुमताज खान, अजीत चौधरी, मनोज चौहान, कृष्णानंद जगूड़ी, नीतीश जगूड़ी, आकाश आदि मौजूद रहे। यूजेवीएनएल के प्रवक्ता विमल डबराल ने कहा कि सभी आरोप निराधार हैं। कहा कि पुलों पर खनन के वाहन रोकने के लिए प्रशासन व पुलिस को पहले ही पत्र जारी किये जा चुके हैं। यूजेवीएनएल के पास लॉ इन आर्डर की पावर नहीं है। यह तो पुलिस प्रशासन को देखना है।