गढ़वाल विवि में व्यापक स्तर पर चल रहा भ्रष्टाचार
एबीवीपी और आर्यन छात्र संगठन का धरना जारी
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विश्वविद्यालय में आरक्षित सीटों को सामान्य किए जाने, अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियों में धांधली किए जाने और विवि प्रशासन से रोस्टर दिखाने की मांग को लेकर एबीवीपी और आर्यन छात्र संगठन का धरना गुरुवार को गढ़वाल विवि के प्रशासनिक भवन में जारी रहा।
एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री अमन पंत ने कहा कि विश्वविद्यालय में नियुक्तियों के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। बिना रोस्टर के आरक्षित सीटों को सामान्य वर्ग में कर दिया गया, जबकि विवि से इस संबंध में रोस्टर मांगा जा रहा है तो अधिकारी रोस्टर दिखा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि गढ़वाल विवि में अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियों में बड़ी धांधली हुई है। साथ ही लाइब्रेरियन, डिप्टी लाइब्रेरियन एवं प्रोग्रामर की आरक्षित सीट को बदलकर भी सामान्य कर दिया गया है। कहा कि गढ़वाल विवि में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार चल रहा है। छात्र नेता आकाश रतूड़ी, दिपांशु मलवाल और रोबिन असवाल ने कहा कि इस तरीके से विवि बंद करवाया जाना विवि प्रशासन के अधिकारियों का छात्रों के प्रति लापरवाह एवं नकारात्मक रवैये को दर्शाता है। विवि द्वारा अपनी गलतियों को छिपाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। विवि शीघ्र खोला नहीं जाता है तो समस्त छात्रों को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। कहा कि जब तक मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है आंदोलन जारी रहेगा। वहीं मामले को लेकर एबीवीपी ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन प्रेषित किया है। धरना प्रदर्शन में केशव गुसाईं, जसवंत राणा, साहिल, आशु पंत, सौरभ, सारांश आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)