पार्षद सूरज प्रसाद कांति ने नगर निगम कार्यालय के बाहर दिया धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व में हुई बोर्ड बैठक के प्रस्तावों पर इस बार की बोर्ड बैठक में चर्चा नहीं होने से आक्रोशित पार्षद सूरज प्रसाद कांति ने शुक्रवार को निगम कार्यालय के बाहर धरना दिया। पार्षद ने कहा कि जब तक उन्हें पूर्व में प्रस्तावित बिंदुओं पर जवाब नहीं मिल जाता, उनका धरना जारी रहेगा। धरने को पूर्व ब्लाक प्रमुख रूचि कैंत्यूरा ने अपना समर्थन दिया।
इस मौके पर सूरज प्रसाद कांति ने कहा कि अप्रैल माह में नगर निगम की प्रथम बोर्ड बैठक हुई थी, जिसमें शहर के विकास को लेकर कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई थी। बताया कि नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक में जब पूर्व के बिंदुओं पर कार्य के बारे में पूछा गया तो निगम अधिकारी व महापौर गोलमोल जवाब देने लगे। वर्तमान में भी पूर्व की बोर्ड बैठक के बिंदु संख्या 11 के क्रम में सिंचाई गूलों पर सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। इस पर भी बैठक में शासन को डीपीआर बनाकर प्रेषित करने पर सहमति बनी थी, लेकिन निगम द्वारा बिना बोर्ड अनुमति के कार्य कराया जा रहा है, जो गलत है। पार्षद ने नगर निगम व महापौर पर जनता गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस मौके पर अमित राज सिंह रावत, जयराज बिष्ट, साबर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।