जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम के अंतर्गत गाड़ीघाट स्थित वार्ड संख्या चार में आयोजित बैठक में वार्ड की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। संबंधित पार्षद ने विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं के निस्तारण को प्रयास करने का आश्वासन दिया।
पार्षद हिमांशु वर्मा की अध्यक्षता में गाड़ीघाट स्थित एक बारात घर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में ओमप्रकाश कबटियाल ने क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों का मुद्दा उठाया। कहा कि आए दिन क्षेत्र में पानी के पाइप व केबिल की लाइनें बिछाने के नाम पर सड़कों को खोदा जा रहा है। लेकिन, उन्हें ठीक नहीं किया जा रहा। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। क्षेत्र में कई जगहों पर पाइप लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो रखी हैं, जिससे जगह-जगह लीकेज की समस्या बनी हुई है व लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता है। समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभाग को बताने के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है। पार्षद हिमांशु वर्मा ने कहा कि वे समस्याओं का समाधान करवाने के लिए विभागों में जाएंगे। इसके अलावा क्षेत्र की समस्याओं के मुद्दों को बोर्ड बैठक में भी प्रमुखता से उठाएंगे। इस मौके पर हरि कृष्ण शर्मा, गिरीश चंद्र, मनीष, राकेश, मोहित शर्मा, सुशीला, निशा, निशा, सूरज राणा मौजूद रहे।