जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नं. 29 घमंडपुर से पहली बार चुनाव जीते भाजपा पार्षद अमित नेगी ने चुनाव जिताने पर वार्ड की जनता का आभार व्यक्त किया है। रविवार को उन्होंने कहा कि जनता ने जो विश्वास उन पर जताया है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे और वार्ड की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगे।